i Phone 8 के फीचर्स और Releas Date
iPhone 8 के Features , Price , Releas date
iPhone 8 का इन्तजार हर कोई कर रहा चाहे उसे चलाना हो या न . पर हमारे अन्दर iPhone 8 के Featurs को लेकर एक अलग तरह की उत्सुकता बनी रहती है. की क्या नया होगा इस फ़ोन में . क्योकि Apple साल में एक बार ही अपना फ़ोन लांच करता है. तो चलिए देखते हैं iPhone 8 के खास फीचर -
ऊपर दिख रही पिक्चर iPhone 8 की है. ये शायद सबको पता है. पहले बात करता हूँ डिजाईन की तो इस बार डिज़ाइन को काफी बदल दिया गया है. पीछे एक फ़्लैश और दो रियर कैमरा लेंस एक वर्टीकल लाइन में दिए गए है.और पीछे एप्पल का आइकॉन है जो शायद एक फिंगर प्रिंट सेंसर होने वाला है. साइड में दो वॉल्यूम बटन लगे हुए है. और पॉवर बटन दूसरी साइड लगी हुई है. और डिजाईन काफी स्लिम है.
Features
i Phone 8 में vertual होम बटन दी गयी है जो की ID सेंसर से लैस है. फ्रंट में Face Detuction सिस्टम दिया गया है जो इन्फ्रा रेड सेंसर के साथ दिया गया है जो आपके face को अँधेरे में भी डिटेक्ट करता है. इसमें A11 फ़ास्ट स्पीड प्रोसेसर के साथ iOS 11 Oparating System दिया गया है. इसमें 4K फुल स्क्रीन OLED डिस्प्ले दिया गया है. वायरलेस चार्जिंग के साथ Tap To Tap Feature दिया गया है.कैमरा बहुत खास होने वाला है जो Ogmeted Sencer के साथ दिया जा रहा है. और जैसा मैंने पहले बताया है की फ़ोन बहुत ही स्लिम होने वाला है. इसकी सबसे खास बात है की फुल स्क्रीन डिस्प्ले मतलब स्क्रीन का कोई भी हिस्सा खाली नहीं रहेगा . ये सारे फीचर है iphone 8 के अगर सच में कहे तो iphone 8 में फीचर क्या होंगे कोई नहीं जान पा रहा है. पर जो बाते मैंने बताई है वो लगभग 95% सही है.
64 GB: 999$
256 GB: 1099$
512 GB: 1199$
Releas Date
iPhone 8 की Official Releas डेट 12 Sep रखी गयी है. पर इसमें अब अड़चने सुरु हो गयी है. बताया जा रहा की इसकी Releas में देरी हो सकती है. अगर बात की जाये India की तो पता नहीं कब भाई.
Price
बात की जाये Price की तो
64 GB: 999$
256 GB: 1099$
512 GB: 1199$
ये Price हो सकती है USA में . इसके हिसाब से इंडिया का निकला जाये तो ये 1 लाख के आस पास होने वाली है. हलाकि ऐसे बहुत सारे न्यूज़ आते रहते है तो किसी पर विश्वास करना थोडा कठिन है पर ये सही हो सकती है.
जो भी इंडिया में नार्मल स्मार्ट फ़ोन चलने वालों के लिए ये काफी महंगा साबित हो सकता है.
दोस्तों ये थी कुछ Updates iPhone 8 की आगे की updates को मैं publish करता रहूँगा . Tech News पढने के लिए मेरे blog को suscribe कीजिये . मैं रोज यहाँ tech की new Post Publish करता हूँ. tech न्यूज़ का कोई सवाल हो या मुझे कोई सुझाव देना हो तो आप मुझे comment box में कमेंट कर सकते हैं.
नमस्कार!
Comments
Post a Comment