Android Oreo के बेस्ट Feature
Android Oreo के बेस्ट Feature दोस्तों Google ने हाल ही अपने OS Android का नया version लांच किया है जिसका नाम रखा गया है Android O/Oreo . यह Android का 8वां संस्करण है. और इसका Icon ऊपर आप देख सकते है. Android एक Linux बेस्ड OS है शायद आप जानते होंगे. तो चलिए बात करते हैं Oreo के बारे में. दोस्तों Android का Oreo से पहले का version का नाम Android Nougat है. तो जाहिर है की गूगल Android Nougat के features को भी दोहराएगा और ऐसा किया भी गया है. पर ऐसा नहीं की इसमें नया नहीं है . है इसमें नया इस बार security काफी ज्यादा है पर कितना भी हो कुछ दिन के बाद खामिया निकल ही जाती है. बोर होने की जरूरत नहीं है मैं सीधे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे बताने जा...