फ़ोन के बजट में लैपटॉप
सस्ते Laptops
आज के समय में हर कोई लगभग स्मार्ट फ़ोन use कर रहा है. अक्सर स्मार्ट फ़ोन के बारे में यह कहा जाता है की हम इसमें सब कुछ कर सकते हैं जो एक कंप्यूटर में कर सकते हैं. तो पहली बात ये गलत है और दूसरी बात की स्मार्ट फ़ोन में हम कोई काम PC जितनी तेजी से नहीं कर सकते. तो Laptops या फिर Dekstop हमारी मुख्या जरूरत हैं. अभी आप कह रहे होंगे की यार इतनी आसानी से कह दे रहे हो की Laptop होना चाहिए पर कैसे smartphone तो 10,000 से 15,000 तक अच्छा मिल जाता है. पर अच्छे Laptop या Desktop की कीमत 30,000 से start होती है.तो फिर कैसे? दोस्तों आज की पोस्ट में मैं smartphone के दाम के बराबर Laptops बताने जा रहा हूँ जो आपके कंप्यूटर की कमी को पूरा कर सकते है. नामी गामी ब्रांड इस तरह के Laptops बना रहे है.
तो चलिए देखते है 15,000 के अन्दर Features Laptops
1. Dell Inspiron 11 3162
ये है Dell का Inspiron 11 3162. इसकी कीमत 12,883 रु है. यह Amazon.in पर उपलब्ध है. इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले है. इसका Resolution 1366x768 है. इसमें 2.4 Ghz का Intel Seleron N3060 का प्रोसेसर और Intel HD Graphic का ग्राफ़िक कार्ड लगा हुआ है.. और 2 GB Ram भी दी गयी है. इसमें Led बेस्ड स्क्रीन दी गयी है. हार्ड डिस्क 32 GB की है यह थोडा बुरा है. और रजिस्टर्ड Windows 10 भी दिया गया है. स्टोरेज प्रॉब्लम को छोड़कर बाकि हर नार्मल काम के लिए यह परफेक्ट है.
Micromax Canvas Lapbook L1160
Micromax द्वारा बनाया गया Lapbook सीरिज का यह लैपटॉप बहुत ही स्लिम और बहुत ही बेटर लुक का है.
ये बहुत ही काम्पैक्ट है. इसका वजन मात्र 1.1 कग है. इसमें 1.8 Ghz का Intel Quad Core प्रोसेसर लगा हुआ है. 2 GB की DDR3 RAM और स्टोरेज के लिए 32 GB eMMC Flash Drive दी गयी है. स्क्रीन साइज़ 11.6 का 1366x768 के रेजोलुसन के साथ दिया गया है. यह Windows 10 OS पर रन करता है.यह
iBall Combook i360
iBall का ये गैजेट काफी दमदार फ्लेक्सिबल डिजाईन और बहुत ही स्लिम है. ये 2 in 1 System बेस्ड गैजेट है मतलब आप इसे Lap top और Tab दोनों की तरह ही use कर सकते है. इसमें Intel Atom X5-Z8300 का चिपसेट 1.8 Ghz का processor लगा हुआ है. इसमें HD ग्राफ़िक कार्ड के साथ 2GB की RAM और 32Gb की एक्सटर्नल मेमोरी दी गयी है आप इसे 360 डिग्री पर फोल्ड तक सकते हैं . इसकी प्राइस लगभग 14000 है पर ऑनलाइन बुकिंग में यह और bhi सस्ता मिला सकता है.
Book Now
Book Now
iBall Combook Exemplair
iBall का ये सिस्टम भी बहुत ही लाजवाब है. इसमें 1.8 Ghz स्पीड का Intel Atom Z3735F प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें भी Intel HD Graphic इंटीग्रेटेड है. 2GB RAM और 21.5 ROM दी गयी है चाहें तो इसे आप 64 Gb तक इनक्रीज कर सकते है. प्राइस बहुत ही कम 13000 रु है.स्क्रीन साइज़ 14.0 इंच है.ये भी Windows 10 पर रन करता है.
Asus E200 HA
असुस के इस लैपटॉप में 14.1 इंच की डिस्प्ले और विंडोज 10 os दिया गया है. यह 2 gb RAM के साथ Intel Atom के प्रोसेसर द्वारा प्रोसेसिंग वर्क परफॉर्म करता है. इसकी प्राइस लगभग 15 हजार रु है.
Acer Swich10 E
Aser के इस लैपटॉप की स्क्रीन Dell और Asus से थोड़ी छोटी है. और बाकि फीचर लगभग सेम ही है वही 2GB Ram Intel Atom का प्रोसेसर और HD ग्राफ़िक.
मार्केट बहुत से ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध है ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते हैं की किसको लिया जाये. तो आप मेरे द्वारा recommend किये गैजेट पर आप विचार कर सकते हैं.एक बात मैं आपको बता की ये सारे गैजेट सिर्फ नार्मल वर्क के लिए perfact है. आप इन्हें पार्ट device के रूप में अपने साथ रख सकते है. आप इनमे अच्छी तरह से गेम या फिर और सारे बड़े काम जैसे विडियो एडिटिंग ,ग्राफ़िक डिजाइनिंग ,साउंड डिजाइनिंग नहीं कर पाएंगे क्योकि इनको करने के लिए आपको चाहिए लगभग 4GB RAM और Core i3 का प्रोसेसर तो आपको कुछ बड़ा सोचना पड़ेगा. दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है हो सकता है की उसे ऐसे किसी सलाह की जरूरत हो. आप चाहे तो कमेंट करके tech से जुड़े कोई सवाल भी पूछ सकते है
नमस्कार!
नमस्कार!
Comments
Post a Comment