History Of Computer Detail of All Generation
कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर का इतिहास
सामान्यतः हम सभी कंप्यूटर Use करते है या फिर Start करने वाले है. हम बहुतों में से कंप्यूटर History के बारे में जानते है पर जिन लोगों को नहीं पता उनके लिए मैं आज इस पोस्ट में बताऊंगा . तो चलिए देखते है कंप्यूटर का इतिहास .Computer क्या है
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक या फिर Machnics Device है जो कंप्यूट शब्द से बना होता है जिसका मतलब है गणना करना. वो चाहे Machenical हो या एलेक्ट्रोनिकल. पर अक्सर Eletronical Computing Devices को ही कंप्यूटर कहा जाता है . सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था ENIAC. जो 1941 Launch हुआ .
Improving
इसे हम Generation Of कंप्यूटर कह सकते हैं . कंप्यूटर की गुणवत्ता में जो सुधार हुआ वो Step By Step हुआ. चलिए इसे समझते हैं.
Gen - 1 -
First Generation Vaccum Tubes |
Gen - 2
Semiconductor Transister |
Gen - 3
इस Gen के कंप्यूटर में एक नयी मास्टर Device जोड़ी गयी जिसे कहते है IC(Intigrated Circuit).
IC सिलिकॉन और जेर्मेनियम का बना एक सेमीकंडक्टर डिवाइस जो ट्रांसिस्टर से काफी बेहतर होती है.
अगर कहा जाये तो आज के कंप्यूटर का Root IC ही है. मेरी आगे आने वाली पोस्ट में मै आपको IC के बारे में Detail बताऊंगा .
Gen - 4
शायद आपने Microprocessor का नाम सुना होगा . इसे कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है . Microprocessor IC थ्रेडिंग से बनाया जाता है . IC थ्रेडिंग को आगे की Posts में विस्तार
से बताऊंगा . माइक्रोप्रोसेसर के जुड़ने से कंप्यूटर काफी चीप और पब्लिक Usable हो गया . शायद आप इस समय 4th Gen के कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हो .
Gen - 5th
इस Gen के कंप्यूटर अभी आ रहे है और आने वाले है . ये हमारी Present और Future की तकनीक है .
इसमें आर्टिफीसियल inteligency का उपयोग किया जाता है . AI के बारे में भी मई आने वाली पोस्ट में बताऊंगा . अभी आप ये समझिये की AI का कृत्रिम समझ . मतलब किसी भी परिस्थिति में कंप्यूटर स्वयं से निर्णय ले सकने में सक्षम हो जाये .
अब मै आपको आने वाले कंप्यूटर के बारे में कुछ बताने जा रहा हु . आने वाले समय में Qunatum Computer पर काम चल रहा है. Quantum Computer एक एटॉमिक Computer होगा जिसमे Matter के Atom को Program के लिए Use किया जायेगा . और एक है DNA कंप्यूटर जिसमे DNA Coding का प्रयोग किया जायेगा .
ऊपर के दोनों कंप्यूटर के बारे मै जल्द ही अपनी पोस्ट लाऊंगा .
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो मुझे Comment जरूर कीजियेगा .
नमस्कार!
Comments
Post a Comment