Posts

Showing posts with the label sabse saste laptop.

फ़ोन के बजट में लैपटॉप

Image
सस्ते Laptops                                    आज के समय में हर कोई लगभग स्मार्ट फ़ोन use कर रहा है.  अक्सर स्मार्ट फ़ोन के बारे में यह कहा जाता है की हम इसमें सब कुछ कर सकते हैं जो एक कंप्यूटर में कर सकते हैं. तो पहली बात ये गलत है और दूसरी बात की स्मार्ट फ़ोन में हम कोई काम PC जितनी तेजी से नहीं कर सकते. तो Laptops या फिर Dekstop हमारी मुख्या जरूरत हैं. अभी आप कह रहे होंगे की यार इतनी आसानी से कह दे रहे हो की Laptop होना चाहिए पर कैसे smartphone तो 10,000 से 15,000 तक अच्छा मिल जाता है. पर अच्छे Laptop या Desktop की कीमत 30,000 से start होती है.तो फिर कैसे?  दोस्तों आज की पोस्ट में मैं smartphone के दाम के बराबर Laptops  बताने जा रहा हूँ जो आपके कंप्यूटर की कमी को पूरा कर सकते है. नामी गामी ब्रांड इस तरह के Laptops बना रहे है. तो चलिए देखते है 15,000 के अन्दर Features Laptops 1. Dell Inspiron 11 3162  ये है Dell का Inspiron 11 3162. इसकी कीमत 12,883 रु है. यह ...