Posts

Showing posts with the label how to safe blue borne

Bluetooth : Devices खतरे में हैं.

Image
अगर आप Bluetooth use करते हैं तो सावधान हो जाइये !       जी हाँ दोस्तों अगर आपके फ़ोन में ब्लूटूथ है और आप उससे फाइल ट्रान्सफर का काम करते हैं तो आपके लिये खतरा है. ऊपर दिख रही image को शायद जान रहे होंगे या फिर नहीं क्योकि यह अभी नयी बात है जो सुर्ख़ियों में है. तो चलिए इस के बारे में बात करते है -  Blue Borne क्या है -    दर असल Blue Borne एक वायरस है जो आपके डिवाइस में लगे ब्लूटूथ द्वारा आप के device पर अटैक करता है. हाल ही में Armis Lab ने अपनी ऑफिसियल साईट पर इसकी जानकारी दी. Armis की टीम ने बताया कि इससे Android , Windows , iOS , Linux OS के  devices इन्फेक्ट हो सकते है. Blue Borne काम कैसे करता है -  Blue Borne  के काम करने के तरीके को जानने के लिए पहले हमें थोडा सा Bluetooth के काम करने के तरीके को जानना पड़ेगा . Bluetooth नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है जो हमारा प्राइवेट नेटवर्क Creat करता है. इस नेटवर्क में हम सारे ब्लूटूथ devices को आपस में जोड़ते है. जब इन devices को आपस में जोड़ते है तो हमें pairing के प्रोसेस से गुजरना ...