Android Oreo के बेस्ट Feature

Android Oreo के बेस्ट Feature

                

                 
                 
                                          दोस्तों Google ने हाल ही अपने OS Android का नया version लांच किया है जिसका नाम रखा गया है Android O/Oreo . यह Android का 8वां  संस्करण है. और इसका Icon ऊपर आप देख सकते है. Android एक Linux बेस्ड OS है शायद आप जानते होंगे. तो चलिए बात करते हैं Oreo के बारे में. दोस्तों Android का Oreo से पहले का version का नाम Android Nougat है. तो जाहिर है की गूगल Android Nougat के features को भी दोहराएगा और ऐसा किया भी गया है. पर ऐसा नहीं की इसमें नया नहीं है . है इसमें नया इस बार security काफी ज्यादा है पर कितना भी हो कुछ दिन के बाद खामिया निकल ही जाती है. बोर होने की जरूरत नहीं है मैं सीधे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे बताने जा रहा हु जो नया है.


1. Notification Taggle

आप जानते ही की जब हम Notification Taggle को स्वाइप करते है तो उसमे हमें कुछ ख़ास porticular controls दिया गया होता है इस बार इसमें कण्ट्रोल की संख्या बाधा दी गयी है. और आप notification taggle को अपने जरूरत के अनुसार ही स्वाइप करेंगे जैसे हमें सिर्फ आधा Screen ही Notification Taggle चाहिए तो आधा ही लाएंगे जबकि इससे पहले यह सुबिधा नहीं थी.

2. Apps Notification

इस फीचर में notification चाहे तो आप सीधे App ही क्लिक करके देख सकते है . इसमें होगा यह की अगर किसी भी app पर notification आएगा तो Android वह पर एक Dot Show करेगा और उस पर क्लिक करके आप उस Notification को देख सकते हैं. जैसे आप को Whatsaap का कोई भी Notification देखना है तो Whatsapp पर एक dot बन जायेगा और वही क्लिक करके आप देख सकते है.

3. Icons 

 बात करे Icons की तो थोडा बहुत बदलाव आया है. कुछ Icons को बदल दिया गया है. जैसा की आप ऊपर image में देख सकते है. ये कोई बड़ा बदलाव नहीं है.

4. Setting Menu 

                                   


आपकी सारी नेटवर्क कनेक्टिविटी सेटिंग के नेटवर्क And इन्टरनेट pannel में दी गयी है. ये तो कुछ बाद चेंज नहीं है ना .

5. Picture To Picture 

इस फीचर में ये Option दिया गया है की आप विडियो देखते वक्त और भी कोई काम कर सकते है.
हलाकि सब Apps इस feature को सपोर्ट नहीं करते है. ये यूँ कहे तो कंप्यूटर में Restore Down का ही रूप है पर उतना कारगर नहीं है.

6. Emojis 

जैसा कि आप जानते है की emojis किस काम में आते है तो emoji बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है पर यही है की इसमें कुछ Emoji बढ़ा दी गयी है. हलाकि emoji बढ़ाने के लिए बहुत सारे थर्ड पार्टी Apps आते है तो आप समझ ही रहे हैं.
                                   कुछ और छोटे मोटे बदलाव किये गए है. सुरक्षा को थोडा बहुत अपग्रेड किया गया है.

अब बात करते हैं इसे use करने की तो google ने अपने फ़ोन pixel और nexus में अपडेट दे दिया है और other फोंस में अपडेट जल्द ही आ जायेंगे दरअसल वो कंपनी पर निर्भर करता है की कब देंगे देंगे या नहीं देंगे. अगर आपका फ़ोन low budget का है तो अपडेट भूल जाइये . ऐसा नहीं है आप Android oreo नहीं use कर पाएँगे कर पाएंगे उसके लिए आपके पास सुपरयूजर की permisson होनी चाहिए और permisson लेने के लिए आप को करना होगा अपने फ़ोन को Root . Root के बारे में मैं एक Post ले आऊंगा जल्द ही. अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो मुझे कमेंट करके बताएगा और सवाल भी पूछ सकते है. इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है.
                     



Comments