दुनिया की सबसे तेज Train : 2X Bullet Train

                         दोस्तों आज की पोस्ट में मैं इस वर्ल्ड की new टेक्नोलॉजी के बारे में बताऊंगा जो की अभी हाल ही चर्चा में आया है. आज tech की इस पोस्ट में मैं बूलेट ट्रेन की दुगनी स्पीड से चलने वाले ट्रेन के बारे में बताऊंगा . दरअसल हम इससे ट्रेन तो नहीं कह सकते पर यह उससे कुछ सिमिलिअर ही है और इसका नाम है - HYPER LOOP. क्या आपने यह नाम सुना है शायद सुना होगा नहीं सुना होगा तो आज completely समझ जाओगे.

हाइपर लूप का उद्भव 

                                              हाइपर लूप का कांसेप्ट SpaceX कंपनी के CEO Elon Musk को आया. Elon Musk एक अमेरिकन bussiness man और टेक्नोलॉजी के फील्ड में रिसर्च भी करते है. Hyper Loop का पहला कांसेप्ट musk ने 2012 में दिया था. तब उनकी बहुत आलोचना हुई थी पर यह अब लगभग सत्य हो चूका है. और अमेरिका में इसके tubes लगने सुरु हो गए है.

Hyper Loop काम कैसे करता है:

                                                                             दरअसल Hyper Loop के काम करने का तरीका हमारे आज के ट्रेवल vahicles से थोडा अलग होता है. इसमें एक Vaccum Tube होती है जिसमे हमारा मूव करने वाला vahicle लगा होता है जिसे Capsule कहते है. कैप्सूल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटर से बने  एयर प्रेशर के द्वारा आगे धकेला जाता है. Vaccum Tube निर्वात होता जिसमे एयर प्रेशर लगभग नहीं के बराबर होता है.  कैप्सूल में लगे सबसे अगले हिस्से का पंखा आगे के एयर को कॉम्प्रेस करके  कैप्सूल के नीचे बने tube और कैप्सूल के बॉडी के बीच की खली जगह में भेज देता है जिससे कैप्सूल tube के संपर्क में नहीं आता. बीच की हवा एक बैरिंग का काम करती है. जिसे हाइपर लूप में AIR BARING कहा जाता है. Tube weather प्रूफ और सोलर एनर्जी द्वारा उर्जा प्राप्त करता है.और इन्ही सब से Hyper Loop बहुत ही फ़ास्ट स्पीड प्राप्त कर लेता है.

Hyper Loop  की स्पीड  -

                    
                                       
                                          हाल ही में Hyper Loop के स्पीड टेस्ट में यह पता चला है की इसकी मैक्सिमम स्पीड 1220 km/h दर्ज की गयी. ये स्पीड बुलेट ट्रेन की दुगनी है. बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 620 km/h है. इसकी पहली स्पीड टेस्ट 2013 में गयी थी तब अधिकतम स्पीड 530 km/h दर्ज की गयी. इसकी avarage स्पीड लगभग 1000 km/h की है. . हाल की रिपोर्ट Hyper Loop 1 की है. जिसकी routing USA में start हो चुकी है.

Hyper Loop In India 

                                                     Hyper Loop कंपनी ने इंडियन Gov. से इंडिया में इसके लिए इजाजत मागी है. हलाकि अभी मंजूरी नहीं दी गयी है. पर मैं सोचता हु की बुलेट से अच्छा हमारे लिए Hyper Loop ही रहेगा ये थोडा महंगा पड़ सकता है पर सुबिधाजनक भी है. हलाकि इसके कुछ ड्राबैक भी है है पर हम बिना उनके बारे में सोचते हुए लाने की बात करे तो शायद अच्छा रहेगा.

Comments

Popular posts from this blog

Android Oreo के बेस्ट Feature