Quantum Computer एक अविश्वसनीय तकनीक

Quantum Computer एक अविश्वसनीय दुनिया 

                     नमस्कार दोस्तों आज मैं फिर हाजिर हु कंप्यूटर दुनिया की  एक और  रोचक पोस्ट के साथ. इस पोस्ट में मैं आप लोगों को क्वांटम कंप्यूटर के बारे में बताऊंगा . अगर आप कंप्यूटर के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो मेरी पीछे वाली पोस्ट को पढ़ सकते है. चलिए बात करते हिया क्वांटम कंप्यूटर के बारे में 
दोस्तों आज आज के Technology World में Quantum Computer सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है. हलाकि sciencetist इस के खोज में लगातार प्रयास कर रहे है पर इसे अभी Usable नहीं बनाया जा सका है. पर यह संभव जरूर होगा. अब आपको बिना पकाए मै सीधे अपने टापिक क्वांटम कंप्यूटर पर आता हु.

Quantum Theory/Quantum Computer 

                      आप लोग सोच रहे होंगे की मै कंप्यूटर में ये phisics की बात क्यों कर रहा हु. दर असल क्वांटम एक भोतिक शब्द . इसका कांसेप्ट क्वांटम से है. दर असल क्वांटम थ्योरी कहती है की Matter का सबसे छोटा कण क्वांटम होता है पर मै  आप लोगों को बता दू की क्वांटम कंप्यूटर का क्वांटम थ्योरी से सम्बन्ध नहीं है. Quantum Theory के बारे में भी मैं  एक नहीं पोस्ट लाऊंगा.
        
                      अब मैं बात करता हु कंप्यूटर तो कंप्यूटर का  Processor एक IC चिप का बना होता है. IC चिप में छोटे -2 Transister लगे होते है जो Energy को कण्ट्रोल करते प्रोसेसर के लिए . पहले के Ic चिप में लगे transister Size में काफी बड़े होते थे जो ज्यादा Energy Consume करते थे. Technology में विकास के बाद में इनकी Size काफी छोटी हो गयी . आज के Latest IC में लगे लगे Transister की Size 10 "16 m है. पर क्वांटम कंप्यूटर में IC और Transister को हटा दिया जायेगा . इसमें पदार्थ के Atom को use किया जायेगा. पदार्थ के Atom अपनी कक्षा में Spin करते है और एनर्जी पैदा करते है. Transister में एनर्जी हो हम अपनी इच्छा अनुसार कण्ट्रोल कर सकते थे पर एटम में ऐसा नहीं हो पायेगा . पर  एटम की यही आदत क्वांटम कंप्यूटर के लिए वरदान है.
अब हम अपनी Technology के द्वारा हर एक एटम को अपनी अनुसार काम में ले लेंगे तो हम क्वांटम कंप्यूटर बना लेंगे . हम एटम को डिकोड  कर देंगे Computing के लिए. और तैयार हो जायेगा एक बहुत ही हाई स्पीड का Microprocessor जिसकी स्पीड आज के कंप्यूटर से लाखों गुना तेज होगी. इसे हम Atomic कंप्यूटर भी कह सकते हैं.
             Quantum Computer की सबसे खास बात यह है की यह एनर्जी को सेव करेगा. ये आज के कंप्यूटर से काफी अलग होने वाला है.पर ऐसा नहीं नहीं आज के कंप्यूटर हट जायेंगे . क्योकि इसका उपयोग अभी हाई जगहों पर होगा जैसे की राकेट लोंचिन ,Wheather Predection और Teleportation.
इससे हम रियल टाइम पर होने वाले वर्क को बहुत की Accurate Time पर Exicute कर सकते हैं.और इसके बन जाने पर हम बहुत सारी Possibities संभव बना सकते हैं
इसकी मदद से हम आगे के जो Device इमाजिन करते है उनको बना सकते है. तो कुल मिला जुला कर ये देखा जाये तो यह एक नयी Generation का Computer होगा .
तो मुझे उम्मीद है की क्वांटम कंप्यूटर के बारे में आपको ठीक से समझ आ गया होगा . आप अपने सवाल मझे कमेंट करके पूछ सकते है. आगे भी ऐसे ही Interesting subject पर पोस्ट लाऊंगा. आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है.                                                                                







Comments

Popular posts from this blog

Android Oreo के बेस्ट Feature