Bluetooth : Devices खतरे में हैं.
अगर आप Bluetooth use करते हैं तो सावधान हो जाइये !
जी हाँ दोस्तों अगर आपके फ़ोन में ब्लूटूथ है और आप उससे फाइल ट्रान्सफर का काम करते हैं तो आपके लिये खतरा है. ऊपर दिख रही image को शायद जान रहे होंगे या फिर नहीं क्योकि यह अभी नयी बात है जो सुर्ख़ियों में है. तो चलिए इस के बारे में बात करते है -
Blue Borne क्या है -
दर असल Blue Borne एक वायरस है जो आपके डिवाइस में लगे ब्लूटूथ द्वारा आप के device पर अटैक करता है. हाल ही में Armis Lab ने अपनी ऑफिसियल साईट पर इसकी जानकारी दी. Armis की टीम ने बताया कि इससे Android , Windows , iOS , Linux OS के devices इन्फेक्ट हो सकते है.
Blue Borne काम कैसे करता है -
Blue Borne के काम करने के तरीके को जानने के लिए पहले हमें थोडा सा Bluetooth के काम करने के तरीके को जानना पड़ेगा . Bluetooth नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है जो हमारा प्राइवेट नेटवर्क Creat करता है. इस नेटवर्क में हम सारे ब्लूटूथ devices को आपस में जोड़ते है. जब इन devices को आपस में जोड़ते है तो हमें pairing के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है जहाँ हम उस दुसरे device की इनफार्मेशन चेक करते हैं फिर pair करते हैं और लास्ट में उससे कनेक्ट हो जाते है. लेकिन Blue Borne device से pair किये बिना ही कनेक्ट हो जाता है. वो कैसे? वो ऐसे की हैकर के पास एक पर्टिकुलर प्रोग्राम होता होता है जिससे वो ब्लूटूथ ऑन device को डिटेक्ट करता है फिर उसके मैक एड्रेस को जनता है फिर OS System को चेक करता फिर उसके हिसाब अपनी कनेक्टिविटी बना लेता है.
Blue Borne आपके device के साथ क्या कर सकता है -
जैसा की आप सभी को पता है की Bluetooth एक Wireless कनेक्टिविटी है तो Blue Borne आपके device से कनेक्ट होकर आपके device को रिमोटली एक्सेस कर सकता है. ये आपकी सारी इनफार्मेशन पढ़ सकता है , आपके फ़ोन से Snapshot ले सकता है , आपके फ़ोन से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकता है और यूँ कहे तो बहुत कुछ कर सकता है. अगर आप अपने फ़ोन से कुछ भी एक्सेस करेंगे तो वो हर इनफार्मेशन हैकर के टर्मिनल पर शो करेगी. तो अब आप समझ ही गए होंगे की यह कितना खतरनाक हो सकता है.
इससे बचा कैसे जाये ?
iOS 10 के यूजर को इससे खतरा नहीं है. और बाकि के यूजर के लिए OS ऑथरिटी Security Patch अपडेट कर रही है. Armis लैब ने अपने एक एप्लीकेशन जरिये ये सुबिधा दी है की आप ये पता लगा सकते है कि आपका Device Effected है या नहीं. अगर है तो फिर जितनी जल्दी हो सके अपनी Security Patch को Renew करें. और अगर आपके फ़ोन Security patch का अपडेट नहीं मिला है तो माफ़ कीजिये आपके लिए कोई अभी कोइ भी अपडेट नहीं मिल पा रही है. आपके लिए अच्छा होगा की अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर के रखे तब तक जब तक की कोई नयी अपडेट नहीं आ जाती .
Blue Borne से खतरा कितना है?
इसके अटैक हो तो रहे हैं फिर भी अटैक करना बहुत ही complicated है क्योकि हर OS device डिटेक्ट करना और फिर उसके ऊपर अटैक करना इतना आसान नहीं है. और फिर हैकर को आपके Bluetooth Range में रहना पड़ेगा तो ये इतना आसान नहीं है फिर भी हो रहा है. अगर अटैक आप success रहा तो आपको के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. कुछ सावधानियों को अपना कर आप इससे बाख सकते है जैसे की - अपने फ़ोन का ब्लूटूथ हमेशा ऑफ रखे और की किसी भी अनजान Client से pair न करें.
Comments
Post a Comment